अभिषेक पर हमले के खिलाफ धिक्कार जुलूस
फोटो है पेज पांच परकोलकाता. तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी पर हुए हमले के खिलाफ कोलकाता नगर निगम के बोरो नंबर सात की चेयरपर्सन व वार्ड नंबर 63 की पार्षद सुष्मिता भट्टाचार्य के नेतृत्व में धिक्कार जुलूस निकाला गया. जुलूस वार्ड के कॉलीन स्ट्रीट, फ्री स्कूल स्ट्रीट, सदर स्ट्रीट, चौरंगी लेन सहित अन्य […]
फोटो है पेज पांच परकोलकाता. तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी पर हुए हमले के खिलाफ कोलकाता नगर निगम के बोरो नंबर सात की चेयरपर्सन व वार्ड नंबर 63 की पार्षद सुष्मिता भट्टाचार्य के नेतृत्व में धिक्कार जुलूस निकाला गया. जुलूस वार्ड के कॉलीन स्ट्रीट, फ्री स्कूल स्ट्रीट, सदर स्ट्रीट, चौरंगी लेन सहित अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरा. जुलूस में तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक वाजपेयी, अली जान, बाब्लू पाइन, लोके, मोहम्मद आरीफ, मोहम्मद नसीम, अजय वर्मा, मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद राजू, तारिक, अनवर अली, राजा भाई सहित अन्य शामिल थे.