आग से 12 दुकानें जलीं
कोलकाता. स्वरूपनगर थाना के चारघाट अंचल में दियारा बाजा में भयावह आग से 12 दुकानें जल कर राख हो गयीं. आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यह घटना रात साढ़े 12 बजे हुई. दमकल के दो इंजन ने बाजार के पीछे स्थित नदी के पानी से आग को बुझाने का प्रयास […]
कोलकाता. स्वरूपनगर थाना के चारघाट अंचल में दियारा बाजा में भयावह आग से 12 दुकानें जल कर राख हो गयीं. आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यह घटना रात साढ़े 12 बजे हुई. दमकल के दो इंजन ने बाजार के पीछे स्थित नदी के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया. आग को तीन घंटे के प्रयास के बाद बुझाया गया.