देवाशीष को पीटने के मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं
तमलुक. अपने भय को काबू में करके देवाशीष आचार्य का परिवार अपने घर भले लौट गया है, लेकिन उनकी हताशा गयी नहीं है. इधर सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले देवाशीष का साथ समाजसेवी विप्लव कुमार चौधरी दे रहे हैं. वह दक्षिण 24 परगना के बिराटी के रहने वाले हैं. बुधवार को उन्होंने देवाशीष […]
तमलुक. अपने भय को काबू में करके देवाशीष आचार्य का परिवार अपने घर भले लौट गया है, लेकिन उनकी हताशा गयी नहीं है. इधर सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले देवाशीष का साथ समाजसेवी विप्लव कुमार चौधरी दे रहे हैं. वह दक्षिण 24 परगना के बिराटी के रहने वाले हैं. बुधवार को उन्होंने देवाशीष के पक्ष में चंडीपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. चंडीपुर थाने में तोड़फोड़ के बाद इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति है. पुलिस का आरोप है कि थाने की कई फाइलें लापता हो गयी हैं. देवाशीष की सामूहिक पिटाई के मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. विप्लव कुमार चौधरी ेन कहा कि देवाशीष को निर्वस्त्र कर तालीबानी तरीके से पीटा गया. तृणमूल नेताओं की मौजूदगी में यह सबकुछ हुआ. इसका न्याय होना चाहिए. इसलिए ही उन्होंने चंडीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. देवाशीष को छोटे दोष के लिए बड़ा दंड दिया गया है. पुलिस अपनी मरजी से सक्रिय व निष्क्रिय हो रही है.