अष्टोत्तरशत श्रीमदभागवत कथा का आयोजन

कोलकाता. श्री डीडवाना नागरिक सभा, कोलकाता द्वारा हीरक जयंती वर्ष पर श्री वैकुंठनाथ मंदिर में आयोजित अष्टोत्तरशत श्रीमद्भगावत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास प. श्री पुरुषोत्तमजी व्यास(डीडवाना) ने भक्तों को श्रीमदभागवत कथा के महत्व व मानव जीवन की प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह कथा मनुष्य के लोक तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:04 PM

कोलकाता. श्री डीडवाना नागरिक सभा, कोलकाता द्वारा हीरक जयंती वर्ष पर श्री वैकुंठनाथ मंदिर में आयोजित अष्टोत्तरशत श्रीमद्भगावत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास प. श्री पुरुषोत्तमजी व्यास(डीडवाना) ने भक्तों को श्रीमदभागवत कथा के महत्व व मानव जीवन की प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह कथा मनुष्य के लोक तथा परलोक दोनों को सुधारती है. महाराजश्री ने कहा कि प्रभु भक्ति और सत्संग जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है. कथा के मुख्य यजमान राजगोपाल-शर्मिला पसारी, दैनिक यजमान सूरजमल सिंघी ने भागवत भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की. महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. अध्यक्ष अरुण प्रकाश मल्लावत, मंत्री हरीश तिवारी, कथा समिति अध्यक्ष ईश्वर ध्यावाला, मंत्री राजेश नागोरी के साथ ओमप्रकाश भरतिया, संपत मांधना, देवेंद्र बांगड़, रामरतन लाहोरी, रणछोड़ दास सारड़ा, विष्णुप्रसाद पसारी, डॉ बल्लभ नागोरी, माणिकचंद जाजू, जगदीश प्रसाद राठी, राधाबल्लभ मुच्छाल, देवेंद्र मोहनोत, राजू मुच्छाल, मधु पसारी, ललित माहेश्वरी, सुनील मल्लावत, शिवजी सेवग, मनोज काकड़ा, धर्मेंद्र जाजू व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version