नगरपालिका चुनाव को लेकर जनहित याचिका
कोलकाता: राज्य के 10 नगरपालिकाओं में चुनाव कराने की मांग पर वकील वासबी रायचौधरी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की. 10 दिसंबर को राज्य सरकार ने न्यायाधीश देवाशीष कर गुप्त की अदालत में कहा था कि राज्य सरकार 31 जनवरी तक 10 नगरपालिकाओं में चुनाव करायेगी. राज्य चुनाव आयोग ने भी इस पर […]
कोलकाता: राज्य के 10 नगरपालिकाओं में चुनाव कराने की मांग पर वकील वासबी रायचौधरी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की. 10 दिसंबर को राज्य सरकार ने न्यायाधीश देवाशीष कर गुप्त की अदालत में कहा था कि राज्य सरकार 31 जनवरी तक 10 नगरपालिकाओं में चुनाव करायेगी. राज्य चुनाव आयोग ने भी इस पर सहमति जतायी थी.
ये 10 नगरपालिकाएं माल, कालियागंज, इस्लामपुर, गंगारामपुर, राजपुर-सोनारपुर, उलबेड़िया, डानकुनी, एगरा, सैतिया तथा हरिणघाटा हैं. इस जनहित मामले की पैरवी वकील सुब्रत मुखर्जी करेंगे. उन्होंने राज्य सरकार के कदम को संविधान विरोधी करार दिया है.