न्यूटाउन में श्रमिक की मौत के बाद उग्र हुए लोग, पांच गाड़ियों में लगायी आग

कोलकाता: न्यू टाउन के डीएलएफ दो के लस्करहाटी इलाके में एक विदेशी कंपनी की एक निर्माणाधीन परियोजना की इमारत पर काम करने के दौरान नीचे गिरने से एक श्रमिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम नरेन मुमरू (32) है. वह झारखंड का रहनेवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 6:22 AM
कोलकाता: न्यू टाउन के डीएलएफ दो के लस्करहाटी इलाके में एक विदेशी कंपनी की एक निर्माणाधीन परियोजना की इमारत पर काम करने के दौरान नीचे गिरने से एक श्रमिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम नरेन मुमरू (32) है. वह झारखंड का रहनेवाला था.

मंगलवार को काम करने के दौरान नियंत्रण खोने से वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा. घटना के समय पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त नहीं होने के कारण उसे गंभीर रूप से चोट लगी. बुधवार सुबह 9.30 बजे के करीब हुई घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने काफी उग्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. वहां खड़ी एक के बाद एक पांच अधिकारियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद लोगों ने उसमें आग लगा दी.

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि राजारहाट व न्यूटाउन में सैकड़ों बड़ी कंपनियों की इमारत बन रही है, लेकिन अधिकतर इमारतों में कंट्रैक्टर मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा गार्ड के बिना ही ऊंची-ऊंची इमारतों में उनसे काम करवाते हैं. इसके कारण आये दिन मजदूर जख्मी होते रहते है. उग्र लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version