7.5 लाख के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
कोलकाता: नकली नोटों से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. कोलकाता सहित दूसरी जगहों पर जाली नोटों के तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है. बुधवार को महानगर के खिदिरपुर से कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने मंजरूल शेख (21) नाम के युवक को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये. उधर सॉल्टलेक में […]
कोलकाता: नकली नोटों से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. कोलकाता सहित दूसरी जगहों पर जाली नोटों के तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है. बुधवार को महानगर के खिदिरपुर से कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने मंजरूल शेख (21) नाम के युवक को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये.
उधर सॉल्टलेक में विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने इदू शेख (29) नाम के युवक को धर दबोचा. उसके पास से 2.5 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किये गये. उधर, दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार के बेतिया से नकली नोटों के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. नेपाल के वीरगंज में भी 95 हजार के नकली नोटों के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया.
कोलकाता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खिदिरपुर में गिरफ्तार मंजरूल शेख मुर्शिदाबाद के लालबाग का रहने वाला है. उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, खिदिरपुर इलाके में जाली नोट की डिलिवरी होने की सूचना मिली थी. सोमवार से पुलिस कर्मी इलाके की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. बुधवार दोपहर दो बजे के करीब खिदिरपुर के फाइव स्टार मार्केट के पहले तल्ले में एक युवक की संदिग्ध हरकतों पर एसटीएफ के कर्मियों को शक हुआ. पुलिस ने उस युवक से पूछताछ शुरू की. पुलिस को देखते ही उसने शुरू में भागने की कोशिश की. उसे पकड़ कर उसके पास मौजूद सामान की जांच की गयी तो उसके पास से पांच लाख के नकली नोट मिले.
प्राथमिक पूछताछ में मंजरूल ने पुलिस को बताया कि मुर्शिदाबाद से वह महानगर में जाली नोट की डिलिवरी करने आया था. खिदिरपुर में एक रेडीमेड गारमेंट दुकान के पास एक युवक को रुपये सौंपने की बात थी. लेकिन जब तक वह अपने मकसद में कामयाब होता, इसके पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.