तस्करों की गोली से बीएसएफ जवान की मौत
कोलकाता. पशु तस्करी के दौरान गुरुवार तड़के सीमा सुरक्षा बल के जवानोंऔर तस्करों के बीच गोली बारी में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गयी. मृतक का नाम असीरूल मंडल (23) बताया गया है. यह घटना स्वरूपनगर सीमा के खलासी बीएसएफ कैंप क्षेत्र में घटी. बताया जाता है कि मृतक बीएसएफ के 154 नंबर बटालियन […]
कोलकाता. पशु तस्करी के दौरान गुरुवार तड़के सीमा सुरक्षा बल के जवानोंऔर तस्करों के बीच गोली बारी में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गयी. मृतक का नाम असीरूल मंडल (23) बताया गया है. यह घटना स्वरूपनगर सीमा के खलासी बीएसएफ कैंप क्षेत्र में घटी. बताया जाता है कि मृतक बीएसएफ के 154 नंबर बटालियन का कांस्टेबल था. सीमा सुरक्षा बल की गोली से विलास विश्वास सहित दो लोग घायल हो गये.