चार सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच (फोटो पेज पांच अरुणोदय संघ के नाम से)

कोलकाता. युवा अरूणोदय संघ मल्लिक बाजार के तत्वावधान में हर बार की तरह इस बार भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसके अतंर्गत आई चेकअप, ईएनटी, मोतिबिंद व दांत चेकअप किया गया. यह जानकारी संस्था के सचिव गोपाल जायसवाल अरुणोदय ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला व पुरुष मिलाकर करीब चार सौ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:03 PM

कोलकाता. युवा अरूणोदय संघ मल्लिक बाजार के तत्वावधान में हर बार की तरह इस बार भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसके अतंर्गत आई चेकअप, ईएनटी, मोतिबिंद व दांत चेकअप किया गया. यह जानकारी संस्था के सचिव गोपाल जायसवाल अरुणोदय ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला व पुरुष मिलाकर करीब चार सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया. इनमें 250 लोगों को चश्मा दिया जायेगा. जबकि करीब 35 का मोतियाबिंद का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जायेगा. इसके पहले कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी अशोक जायसवाल ने किया. उन्होंने संघ को एक लाख रुपये देने की घोषणा की. संघ द्वारा आयोजित होने वाले 23 जनवरी के कार्यक्रम में वह एक लाख का चेक संघ के सचिव को सौंप देंगे.

Next Article

Exit mobile version