बस चालक को ऑटो चालक ने पीटा, गुस्से में बस चालकों का अवरोध

-नये ऑटो रूट चलाने को लेकर कुछ दिनों से चल रहा था विवाद-काशीपुर व बरानगर थाने में दोनों पक्ष के तरफ से शिकायत दर्जकोलकाता. उत्तर कोलकाता के सिंथी मोड़ इलाके में एक ऑटो चालक ने एक बस चालक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में सभी बस चालकों ने सड़क अवरोध कर दिया. घटना सिंथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:04 PM

-नये ऑटो रूट चलाने को लेकर कुछ दिनों से चल रहा था विवाद-काशीपुर व बरानगर थाने में दोनों पक्ष के तरफ से शिकायत दर्जकोलकाता. उत्तर कोलकाता के सिंथी मोड़ इलाके में एक ऑटो चालक ने एक बस चालक की पिटाई कर दी. इसके विरोध में सभी बस चालकों ने सड़क अवरोध कर दिया. घटना सिंथी मोड़ चौराहे के पास गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब घटी. खबर पाकर बरानगर थाने की पुलिस के अलावा काशीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष को समझा कर स्थिति को सामान्य किया. बरानगर थाने की पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले बरानगर बाजार से डनलप तक नया ऑटो रूट शुरू किया गया है. इसी रूट में 34बी रूट की बस काफी पहले से चलती है. ऑटो रूट के कारण बस वालों को यात्री नहीं मिल रहा थे, जिसे लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इस विरोध को लेकर बुधवार से उस ऑटो रूट को बंद कर दिया गया था. जिसके कारण दोनों पक्ष के बीच काफी बहस हुई थी. पुलिस के हस्तक्षेप के कारण मामला शांत किया गया था. गुरुवार सुबह 11.05 के करीब 34बी रूट की एक बस बरानगर बाजार से सिंथी मोड़ के तरफ जा रही थी, इसी बीच रास्ते में एक ऑटो चालक ने उस बस चालक की पिटाई कर दी. गुस्से में आकर सभी बस वालों ने सड़क अवरोध कर दिया. इस पूरे घटना के बाद काशीपुर व बरानगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version