सुलतानपुर समाज ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन
कोलकाता. गुरुवार को बाबू घाट में सुलतानपुर समाजके सेवा शिविर का उद्घाटन हुआ. शिविर का उद्घाटन एडीजीपी आइजी एपी, आइपीएस कुंदन लाल टमटा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष (सीयू ) राजश्री शुक्ला ने किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आइपीएस रामकृष्ण राय, सुरेश पांडेय, निर्मला पांडेय (पूर्व पार्षद),पार्षद संतोष पाठक, […]
कोलकाता. गुरुवार को बाबू घाट में सुलतानपुर समाजके सेवा शिविर का उद्घाटन हुआ. शिविर का उद्घाटन एडीजीपी आइजी एपी, आइपीएस कुंदन लाल टमटा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष (सीयू ) राजश्री शुक्ला ने किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आइपीएस रामकृष्ण राय, सुरेश पांडेय, निर्मला पांडेय (पूर्व पार्षद),पार्षद संतोष पाठक, जयप्रकाश सिंह, श्यामधर पांडेय, प्रह्लाद राय गोयनका और डॉ उदय सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम के सफल बनाने में संस्था के संरक्षक राजकरण तिवारी, अध्यक्ष वीरेंद्र दूबे, वंशीधर मिश्रा, विजय शंकर दूबे, हीरा प्रसाद मिश्रा, कौशल कुमार तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी, राम प्रताप सिंह, राजेंद्र उपाध्याय, राकेश कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह और तिलक धारी सिंह मौजूद रहे . इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष राम प्रताप मिश्र ने बताया कि संस्था द्वारा 1971 से ही बाबू घाट में तीर्थ यात्रियों के लिए सेवा शिविर का किया जाता रहा है. संस्था तीर्थ यात्रियों के खाने-पीने और रहने के साथ गंगा सागर तक ले जाने की व्यवस्था करता है.