मशहूर इतिहासकार के हस्ताक्षर की नकल कर पीएमओ को पत्र
कोलकाता. मशहूर इतिहासकार पीटी नायर के हस्ताक्षर की नकल कर प्रधानमंत्री दफ्तर को एक पत्र लिख कर राष्ट्रीय पुस्तकालय की छवि को खराब करने की कोशिश की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गयी. नेशनल लाइब्रेरी के निदेशक पी वाई राजेंद्र कुमार मन्ना ने इसकी शिकायत अलीपुर थाने में […]
कोलकाता. मशहूर इतिहासकार पीटी नायर के हस्ताक्षर की नकल कर प्रधानमंत्री दफ्तर को एक पत्र लिख कर राष्ट्रीय पुस्तकालय की छवि को खराब करने की कोशिश की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गयी. नेशनल लाइब्रेरी के निदेशक पी वाई राजेंद्र कुमार मन्ना ने इसकी शिकायत अलीपुर थाने में दर्ज करायी. उनका आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीटी नायर के हस्ताक्षर की नकल कर यह पत्र लिखा. इसकी जानकारी मिलने पर पीटी नायर से पूछा गया, तब उन्होंने इस तरह के किसी भी हस्ताक्षर व पत्र से इनकार कर दिया. जिसके बाद अलीपुर थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.