प्रेसिडेंसी जेल में युवती का हुआ टीआइ परेड

कोलकाता: जापान से महानगर घूमने आयी जापानी युवती से गैंगरेप के मामले में पीड़ित युवती का प्रेसिडेंसी जेल में टीआइ परेड (पीड़िता द्वारा जेल में जाकर आरोपियों की पहचान करना) किया गया. जेल सूत्रों का कहना है कि युवती सभी छह गिरफ्तार आरोपियों में से केवल चार को ही पहचान सकी. जबकि उसने दो आरोपियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:31 AM
कोलकाता: जापान से महानगर घूमने आयी जापानी युवती से गैंगरेप के मामले में पीड़ित युवती का प्रेसिडेंसी जेल में टीआइ परेड (पीड़िता द्वारा जेल में जाकर आरोपियों की पहचान करना) किया गया. जेल सूत्रों का कहना है कि युवती सभी छह गिरफ्तार आरोपियों में से केवल चार को ही पहचान सकी. जबकि उसने दो आरोपियों का चेहरा याद नहीं आने की बात कही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को गुरुवार शाम तीन बजे के करीब अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में ले जाया गया था. जहां तकरीबन एक घंटे तक उसके सामने सभी आरोपियों को खड़ा किया गया. इसी बीच एक-एक कर पीड़िता ने आरोपियों को पहचानना शुरू किया.

इस प्रक्रिया की पूरी रिपोर्ट अदालत को सौंपी जायेगी. गौरतलब है कि महानगर घूमने आयी एक 21 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी के बाद गैंगरेप के मामले में पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक आरोपी इंडियन म्युजियम का सफाई कर्मी है. फिलहाल सभी आरोपी गिरफ्तार होने के बाद से नौ जनवरी तक जेल हिरासत में है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version