बंगाल सम्मिट नहीं, सेंटर एड सम्मिट : सिद्धार्थ

कोलकाता: राज्य सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल सम्मिट को लेकर विरोधी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की थी कि बंगाल सम्मिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:36 AM
कोलकाता: राज्य सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल सम्मिट को लेकर विरोधी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की थी कि बंगाल सम्मिट के दौरान राज्य में 96 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले थे.

केंद्र सरकार राज्य के विकास में हर संभव मदद को तैयार है, लेकिन उनका सवाल है कि 96 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव में केंद्र सरकार का प्रस्ताव 78700 करोड़ रुपये का है. ऐसी स्थिति में यह सम्मिट बंगाल सम्मिट नहीं होकर सेंटर एड सम्मिट होनी चाहिए.

प्रस्ताव व क्रियान्वयन में अंतर : सूर्यकांत
विधान सभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निवेश प्रस्ताव की बात कर रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इस मसले पर चुप हैं कि प्रस्ताव के साथ-साथ कितनी परियोजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव और वास्तविकता में काफी अंतर है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण नीति पर दोहरा रवैया अपनाये हुए है.
केंद्र के योगदान को स्वीकार करे पश्चिम बंगाल की सरकार : प्रदीप भट्टाचार्य
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि यूपीए सरकार भी राज्य सरकार को मदद देती रहती थी. यदि केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से राज्य को मदद दी जा रही है, तो राज्य को इसे स्वीकार करना चाहिए. उसे स्वीकृति देनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version