नयी मतदाता सूची जारी 11.14 लाख नये मतदाता जुड़े
कोलकाता: इस सप्ताह जारी हुई अंतिम मतदाता सूची के अनुसार पश्चिम बंगाल में मतदाताओं की संख्या में 13.14 लाख की वृद्धि हुई है और अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 6.37 करोड़ हो गयी है. यह प्रारंभिक मतदाता सूची की मतदाता संख्या में लगभग 2.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. संयुक्त मुख्य […]
कोलकाता: इस सप्ताह जारी हुई अंतिम मतदाता सूची के अनुसार पश्चिम बंगाल में मतदाताओं की संख्या में 13.14 लाख की वृद्धि हुई है और अब राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 6.37 करोड़ हो गयी है.
यह प्रारंभिक मतदाता सूची की मतदाता संख्या में लगभग 2.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयदीप मुखर्जी ने मतदाताओं की नयी सूची जारी होने के बाद कहा कि अंतिम सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 6,37,35,915 है.
प्रारंभिक सूची में यह संख्या 6,24,21,579 थी. अंतिम मतदाता सूची दरअसल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा बीते अक्तूबर में प्रारंभिक मतदाता सूची की विशेष समीक्षा का परिणाम है. श्री मुखर्जी ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में प्रारंभिक मतदाता सूची की तुलना में पुरुष मतदाताआंे की संख्या 32466424 से 33106069 हो गयी है और महिला मतदाताओं की संख्या 29954656 से बढ़ कर 30629238 हो गयी है. अंतिम मतदाता सूची में तीसरे लिंग की श्रेणी में आने वाले मतदाताओं की संख्या भी 499 से बढ़ कर 608 हो गयी है.
अंतिम मतदाता सूची में शामिल हुए 13.14 लाख नये मतदाताओं में से लगभग 11.14 लाख मतदाता पहली बार मतदाता बने हैं जो एक जनवरी 2015 को 18 साल के हुए हैं. श्री मुखर्जी ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के उम्र समूह के मतदाताओं की संख्या 3.04 प्रतिशत है. यह प्रतिशत वर्ष 2014 के 3.33 प्रतिशत से कम है. प्रमुख निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले मालदा जिले में सबसे अधिक यानी 3.47 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. कोलकाता उत्तर और कोलकाता दक्षिण में मतदाता संख्या वृद्धि एक प्रतिशत से भी कम रही है.