दो वकीलों पर किशोरी से छेड़खानी का आरोप

कोलकाता: उज्जवल भविष्य बनाने के नाम पर एक किशोरी को उनके घर से अपने घर लाने के बाद कई बार उसके साथ छेड़खानी का आरोप दो वकीलों पर लगा है. घटना फुलबागान इलाके के जगोद्दान इलाके की है. मौका देख कर वहां से भाग कर पीड़ित किशोरी ने चाइल्ड वेलफेयर कमीशन के पास इसकी शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 7:13 AM

कोलकाता: उज्जवल भविष्य बनाने के नाम पर एक किशोरी को उनके घर से अपने घर लाने के बाद कई बार उसके साथ छेड़खानी का आरोप दो वकीलों पर लगा है. घटना फुलबागान इलाके के जगोद्दान इलाके की है. मौका देख कर वहां से भाग कर पीड़ित किशोरी ने चाइल्ड वेलफेयर कमीशन के पास इसकी शिकायत की. जिसके बाद फुलबागान थाने में दो पुरुष और एक महिला वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि सियालदह कोर्ट की वकील लवली चड्डा डेढ़ वर्ष पहले राजारहाट से एक किशोरी को भविष्य संवारने के नाम पर उसे अपने घर ले आयी. पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि यहां एक अन्य वकील सुब्रत मित्र, उनकी मालकिन लवली के साथ उसके घर में रहते हैं. दोनों के मित्र व पेशे से वकील शब्यसाची राय चौधरी उसके घर में अक्सर आते-जाते रहते थे.

किशोरी ने पुलिस को बताया कि लबली की मौजूदगी में दोनों व्यक्ति उसके साथ अक्सर छेड़खानी करते थे. एक दिन मौका देखते ही वहां से भाग कर आसपास के लोगों की मदद से उसने चाइल्ड वेल्फेयर कमीशन को सारी घटना बतायी. जिसके बाद तीनों वकीलों के नाम पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज करायी गयी. वहीं, किशोरी को फिलहाल एक होम में रखा गया है. फुलबागान थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.