नकली पुलिस बन कर पैसा वसूली, दो गिरफ्तार
कोलकाता : नकली ट्रैफिक पुलिस बन कर गाडि़यों से पैसा वसूली करने के आरोप में खड़दह थाना की पुलिस ने दो फरजी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम सूरज दास (22) और शमीम अली (20) बताये गये हैं. दोनों कल्याणी-बैरकपुर एक्सप्रेस वे के खड़दह अंचल में गाडि़यों को रोक कर पैसे वसूली […]
कोलकाता : नकली ट्रैफिक पुलिस बन कर गाडि़यों से पैसा वसूली करने के आरोप में खड़दह थाना की पुलिस ने दो फरजी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों के नाम सूरज दास (22) और शमीम अली (20) बताये गये हैं. दोनों कल्याणी-बैरकपुर एक्सप्रेस वे के खड़दह अंचल में गाडि़यों को रोक कर पैसे वसूली करते थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि ये दोनों काफी दिनों से वाहनों को रोक कर उनसे रंगदारी वसूली करते थे. दोनों बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का दो नकली परिचय पत्र भी बनाया था. सूरज दास बेलघरिया का रहनेवाला है, जबकि शमीम खड़दह के ईश्वरीपुर का रहनेवाला है. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.