सड़क दुर्घटना में तीन छात्राआंे की मौत, तीन घायल
हुगली. हुगली जिले के सिंगूर थाना क्षेत्र में दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं की मौत हो गयी, जबकि तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह कोलकाता से बोलपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, […]
हुगली. हुगली जिले के सिंगूर थाना क्षेत्र में दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं की मौत हो गयी, जबकि तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह कोलकाता से बोलपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार तीन छात्राओं पारोमिता, अर्कलीना व शायंतनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीन अन्य घायल छात्राओं को पहले सिंगूर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें कोलकाता लाया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कार काफी तेज गति से चल रही थी, इसलिए अनियंत्रित होकर पलट गयी. उक्त कार कोलकाता के बाघाजतिन से एक नाटक मंडली को लेकर बोलपुर की ओर जा रही थी.