कांग्रेस ने जरदारी का पुतला फूंका
कोलकाता: पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की हत्या के विरोध में बड़ाबाजार जिला कांग्रेस ओबीसी सेल की ओर से शुक्रवार को बड़ाबाजार के गणोश टॉकीज के पास पथावरोध व पुतला दहन किया गया. जिला ओबीसी सेल के चेयरमैन दीपक सिंह एवं उत्तर कोलकाता जिला ओबीसी सेल के अध्यक्ष कुंदन भारती के नेतृत्व में […]
कोलकाता: पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की हत्या के विरोध में बड़ाबाजार जिला कांग्रेस ओबीसी सेल की ओर से शुक्रवार को बड़ाबाजार के गणोश टॉकीज के पास पथावरोध व पुतला दहन किया गया. जिला ओबीसी सेल के चेयरमैन दीपक सिंह एवं उत्तर कोलकाता जिला ओबीसी सेल के अध्यक्ष कुंदन भारती के नेतृत्व में दोपहर लगभग 12 बजे पथावरोध कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी एवं आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी.
चेयरमैन दीपक सिंह ने बताया कि सरबजीत सिंह की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता. हमने पथावरोध शुरू करने से पहले एक मिनट का मौनव्रत रख शहीद सरबजीत की आत्मा की शांति की कामना की.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस की सचिव पापिया पाल चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव शिवजी पांडेय, युवा नेता कुणाल चतुर्वेदी, जोड़ासांकू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंजनी दूबे, उपाध्यक्ष प्रकाश सोनकर, कांग्रेस नेता विकास यादव, महेश आचार्य, उत्तर कोलकाता युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रोमा दास, विशाल जायसवाल, विनोद सोनकर, दीपू गुप्ता, भरत केसरी सहित अन्य कांग्रेसियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. लगभग आधे घंटे के पथावरोध के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी का पुतला दहन किया गया.