कोलकाता: स्कूल से घर लौटने के दौरान गुरुवार शाम कुछ अपराधियों ने एक स्कूल के ग्रुप डी के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम बसुदेव साहा (40) है. वह सारदा चंद्र विद्यापीठ का कर्मचारी था.
पुलिस ने बताया कि वह शाम को स्कूल से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिल से आकर चार अपराधियों ने उसे घेर लिया. उन्होंने उसे नजदीक से गोली मार कर फरार हो गये.
गोली उसके सीने में लगी. गंभीर अवस्था में उसे बनगांव अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है. वह बनगांव का मालतीपुर का रहनेवाला था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.