हरियाणा नागरिक संघ का गंगासागर सेवा शिविर

कलोकाता. हरियाणा नागरिक संघ की ओर से गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन आउटराम घाट (मोहनबागान क्लब के पास) में 9 से 16 तक किया गया है. संस्था के अध्यक्ष बाबुलाल धनानिया, सचिव गोवर्द्धन निगानियां और चेयरमैन सुंदरलाल कलानोरिया ने बताया कि शिविर में तीर्थयात्रियों की सेवा में नि:शुल्क भोजन, चाय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

कलोकाता. हरियाणा नागरिक संघ की ओर से गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन आउटराम घाट (मोहनबागान क्लब के पास) में 9 से 16 तक किया गया है. संस्था के अध्यक्ष बाबुलाल धनानिया, सचिव गोवर्द्धन निगानियां और चेयरमैन सुंदरलाल कलानोरिया ने बताया कि शिविर में तीर्थयात्रियों की सेवा में नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, शुद्ध पेयजल, आवास, चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को समाजसेवी द्वारका प्रसाद डाबरीवाल की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता डीसी कोलकाता पुलिस मुरलीधर, प्रमुख अतिथि महावीर प्रसाद अग्रवाल, पवन कुमार कादियान, राम किशन दिनोदिया, वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. शिविर की सफलता के लिए संयोजक मुरारीलाल गुप्ता, भागीरथमल गोयल, गणेश धनानिया, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, श्यामलाल गोयल, राम अवतार कलानोरिया एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version