आउट्राम घाट पर सुरक्षा हुई कड़ी

-बनाये गये तीन वॉच टावर, चार असिस्टेंट बूथ -40 से ज्यादा सफेद पोशाक में पुलिसकर्मी की तैनाती-150 से ज्यादा वर्दीधारी पुलिस रखेंगे नजरकोलकाता. गंगासागर मेले को लेकर आउट्राम घाट में पुलिस ने सुरक्षा कमान अपने हाथ में लेते हुए शुक्रवार से सुरक्षा कड़ी कर दी है. यहां स्वयंसेवी संस्था द्वारा चलाये जा रहे कैंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

-बनाये गये तीन वॉच टावर, चार असिस्टेंट बूथ -40 से ज्यादा सफेद पोशाक में पुलिसकर्मी की तैनाती-150 से ज्यादा वर्दीधारी पुलिस रखेंगे नजरकोलकाता. गंगासागर मेले को लेकर आउट्राम घाट में पुलिस ने सुरक्षा कमान अपने हाथ में लेते हुए शुक्रवार से सुरक्षा कड़ी कर दी है. यहां स्वयंसेवी संस्था द्वारा चलाये जा रहे कैंप में श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी लगने लगा है. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सेवा के लिए शुक्रवार को यहां संस्थाओं द्वारा कैंप लगाये गये है. सुरक्षा के लिए यहां पुलिस की तरफ से चार असिस्टेंट बूथ और संदिग्धों पर निगरानी के लिए तीन वाच टावर लगाये गये हैं. इसके अलावा सफेद पोशाक में 40 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों की वहां तैनाती की गयी है. लगातार लोगों की मदद के लिए पुलिस असिस्टेंट बूथ पर पुरुष व महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को समस्या नहीं हो, इसके लिए हिंदी जाननेवाले पुलिस कर्मियों को मदद के लिए रखा गया है. सभी पुलिसकर्मियों को गुरुवार शाम से तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version