चंदननगर उत्सव का उदघाटन
हुगली : हुगली जिले के चंदननगर में 10 दिवसीय उत्सव का उदघाटन किया गया. इस उत्सव का उदघाटन चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने किया. इस मौके पर परिषदीय सचिव तपन दासगुप्ता, महिला व समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा, मंत्री शांति राम महतो, विधायक अशोक साव, जिले के जिलाधिकारी संजय बंसल, एसडीओ पीयूष गोस्वामी, उप […]
हुगली : हुगली जिले के चंदननगर में 10 दिवसीय उत्सव का उदघाटन किया गया. इस उत्सव का उदघाटन चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने किया. इस मौके पर परिषदीय सचिव तपन दासगुप्ता, महिला व समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा, मंत्री शांति राम महतो, विधायक अशोक साव, जिले के जिलाधिकारी संजय बंसल, एसडीओ पीयूष गोस्वामी, उप मेयर जयंत दास, एमआइसी पार्थ दत्ता, एमआइसी सुशोभन मुखर्जी व पार्षद मुन्ना अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. मेले में कुल 72 स्टॉल लगाये गये हैं. इस मेले में सबला मेला, विवेका चेतना उत्सव व छात्र युवा उत्सव का भी आयोजन किया गया है.