मंत्री ने किया श्रम मेले का उदघाटन (फो-स्कैनर)
हावड़ा. श्रम मंत्री मलय घटक ने शरत सदन में आयोजित श्रम मेले का उदघाटन किया. तीन दिनों तक चलनेवाले इस मेले में श्रम व श्रमिकों से संबंधित विभिन्न मसलों पर जानकारी दी जायेगी. उदघाटन कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, सिंचाई व जलमार्ग मंत्री राजीव बनर्जी, कारा मंत्री हैदर अजीज सफवी, जिला परिषद की […]
हावड़ा. श्रम मंत्री मलय घटक ने शरत सदन में आयोजित श्रम मेले का उदघाटन किया. तीन दिनों तक चलनेवाले इस मेले में श्रम व श्रमिकों से संबंधित विभिन्न मसलों पर जानकारी दी जायेगी. उदघाटन कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, सिंचाई व जलमार्ग मंत्री राजीव बनर्जी, कारा मंत्री हैदर अजीज सफवी, जिला परिषद की सभाधिपति कावेरी धूल व हावड़ा नगर निगम के एमएमआइसी शामिल थे. कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र से जुड़े कई श्रमिकों को नयी साइकिलें प्रदान की गयीं. मेले में असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लिए बीमा व श्रमिकों के हितों से संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. मेले के पहले दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.