मनसा माता का द्वितीय वार्षिकोत्सव संपन्न
फोटो है कोलकाता. राजस्थान के झुंझनू जिले के गुड़ा क्षेत्र की मनसा माता के कोलकाता प्रवासियों द्वारा संस्थापित मनसा माता परिवार की ओर से मनसा माता का द्वितीय वार्षिकोत्सव स्थानीय हरियाणा भवन में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मनसा माता की मनोहारी झांकी सजायी गयी जिसके समक्ष ज्योति प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का […]
फोटो है कोलकाता. राजस्थान के झुंझनू जिले के गुड़ा क्षेत्र की मनसा माता के कोलकाता प्रवासियों द्वारा संस्थापित मनसा माता परिवार की ओर से मनसा माता का द्वितीय वार्षिकोत्सव स्थानीय हरियाणा भवन में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मनसा माता की मनोहारी झांकी सजायी गयी जिसके समक्ष ज्योति प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. संस्था की ओर से रतनलाल गोयल ने बताया कि कोलकाता में मनसा को पूजने वाले भक्तों को संगठित कर आने वाले समय में इस महोत्सव को और विराट स्वरूप में मनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस महोत्सव में मनसा माता को छप्पन भोग लगाया गया. भजनों के कार्यक्रम में श्रद्धालु जम कर झूमे. श्री हनुमान भक्त मंडल (लिलुआ) के विशेष सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी. महोत्सव की सफलता में रामजीलाल गोयनका, नवीन अग्रवाल, मनोज गोयल, पवन अग्रवाल, महावीर प्रसाद मणकसिया, महेश नीमावत, सुभाष अग्रवाल आदि सक्रिय रहे. श्रद्धेय पं.मालीरामजी शास्त्री ने कहा कि कुल देवी-देवताओं की पूजा आराधना से परिवार सदैव खुशहाल रहते हैं. कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ.
