अनुसूचित जाति के दंपती को मुंह काला करके घुमाया

जयपुर : राजस्थान के जालौर कस्बे में कल गुस्साए युवकों ने गौवंश तस्करी का आरोप लगाते हुए दंपती का काला मुंह करके बाजार में घुमाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दंपती को युवकों के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस अधीक्षक (जालौर) दीपक कुमार ने आज बताया कि असामाजिक तत्वों ने दंपती अचला राम (52) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 3:41 PM

जयपुर : राजस्थान के जालौर कस्बे में कल गुस्साए युवकों ने गौवंश तस्करी का आरोप लगाते हुए दंपती का काला मुंह करके बाजार में घुमाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दंपती को युवकों के चंगुल से मुक्त कराया.

पुलिस अधीक्षक (जालौर) दीपक कुमार ने आज बताया कि असामाजिक तत्वों ने दंपती अचला राम (52) और मोहनी देवी पर गौवंश तस्करी का आरोप लगाते हुए मुंह काला करके बाजार में घुमाया था. पुलिस को इतला मिलने पर दंपती को मुक्त कराया.

दंपती पर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त होने का मामला भी दर्ज है.उन्होंने बताया कि दंपती का मुंह काला करने वाले युवकों को नामजद कर अनुसूचित जाति-जनजाति के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version