15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में 271 नये मामले, एक दिन में 8 लोगों की हुई मौत, अब तक 5,772 लोग संक्रमित

पश्चिम बंगाल में गत 28 मई से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उछाल देखी जा रही है. महामारी (Pandemic) लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 271 नये मरीज मिले हैं, जबकि एक दिन में 8 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से 5 लोग कोलकाता के रहने वाले थे.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गत 28 मई से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उछाल देखी जा रही है. महामारी (Pandemic) लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 271 नये मरीज मिले हैं, जबकि एक दिन में 8 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से 5 लोग कोलकाता के रहने वाले थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गयी है. वहीं, अब बंगाल के सभी 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है.

बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार ,राज्य में अब तक 5,772 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 325 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 253 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जबकि 72 लोगों कोरोना सह अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 149 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 2,306 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Also Read: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी कामगार की मौत, सह यात्रियों ने शव के साथ की बंगाल तक की यात्रा

अब राज्य में कोरोना के संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,141 हो गयी है, जबकि गत 24 घंटे में 9,480 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर अब 2,13,231 नमूनों की जांच हो चुकी है. बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, सोमवार तक 17,037 सरकारी कोंरेटिन सेंटर में थे, जबकि 1,44,678 होम कोंरेटिन में हैं.

राज्य के सभी 23 जिलों में फैला संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, राज्य के सभी 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. हालांकि, विगत 2 अप्रैल से कलिम्पोंग में एवं 30 मई से पुरुलिया जिले में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. बुलेटिन के अनुसार, कलिम्पोंग में 7 एवं पुरुलिया जिले में अब तक 7 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

सबसे अधिक मामले महानगर व हावड़ा से मिल रहे हैं. कोलकाता में अब तक 2,179 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 54 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि सिर्फ कोलकाता में अब तक 214 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 162 की मौत कोरोना एवं 52 लोग को-मोरबिडिटी से मरे, जबकि अब तक 925 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोलकाता में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,040 हो गयी है.

कोरोना के मामले में दूसरे स्थान पर हावड़ा है. सोमवार को अन्य जिलों की तुलना में हावड़ा में सबसे अधिक पिछले 24 घंटे में 78 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 1,107 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीरभूम जिले में भी कोरोना का प्रकोप लगतार बढ़ रहा है. इस जिले में पिछले 24 घंटे में 30 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 160 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Also Read: कोलकाता एयरपोर्ट पर बढ़ायी गयी उड़ानों की संख्या, अब रोज 75 से 80 विमान भरेंगे उड़ान

उत्तर दिनाजपुर में 159 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 5 लोग संक्रमित हुए हैं. मालदा में अब तक 142, मुर्शिदाबाद में 98, पूर्व मिदनापुर में 108 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

उत्तर 24 परगना व हुगली में भी बढ़ रहा महामारी

महामारी के मामले में उत्तर 24 परगना जिला तीसरे स्थान पर है. यहां अब तक 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक दिन में 18 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 8 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी की वजह से हुई है, जबकि 289 लोग ठीक भी हुए हैं.

चौथे स्थान पर हुगली है. इस जिले में अब तक 306 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 7 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 161 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. इनमें तीन की मौत को-मोरबिडिटी की वजह से हुई है. वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले में अब तक 196 लोग लोग संक्रमित हुए हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 6 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 82 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें