तीसरी बार हावड़ा पहुंचे लगेज वैन को तुरंत किया रवाना (फोटो पेज चार पर)

– मंडल प्रबंधक कार्यालय के सामने लीज होल्डरों ने किया विरोध प्रदर्शन – पश्चिम बंगाल लीज होल्डर एसोसिएशन ने कहा तीन दिन के अंदर गंतव्य तक पहुंचाये बाकी के लगेज वैन नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन कोलकाता. तूफान एक्सप्रेस के लगेज वैन के बिना अनलोडिंग हुए तीन बार हावड़ा स्टेशन पहुंचने की खबर मीडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 12:03 AM

– मंडल प्रबंधक कार्यालय के सामने लीज होल्डरों ने किया विरोध प्रदर्शन – पश्चिम बंगाल लीज होल्डर एसोसिएशन ने कहा तीन दिन के अंदर गंतव्य तक पहुंचाये बाकी के लगेज वैन नहीं तो होगा व्यापक आंदोलन कोलकाता. तूफान एक्सप्रेस के लगेज वैन के बिना अनलोडिंग हुए तीन बार हावड़ा स्टेशन पहुंचने की खबर मीडिया में आने के बाद रेलवे ने तत्परता दिखायी. गुरुवार देर रात तूफान एक्सप्रेस से तीसरी बार हावड़ा पहुंचे लगेज वैन (एन डब्ल्यू 04830) को हावड़ा-नयी दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में अटैच कर श्रीगंगानगर के लिए रवाना कर दिया गया. इसके साथ ही रेलवे ने 30 दिसंबर 2014 को लोड हुए लगेज वैन संख्या एनआर02830 को भी इसी ट्रेन से श्रीगंगानगर के लिए रवाना कर दिया. उधर लीज होल्डरों का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ. लीड होल्डरों ने शुक्रवार दोपहर को हावड़ा स्टेशन स्थित मंडल प्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन कर रहे पश्चिम बंगाल लीज होल्डर एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र राय ने कहा कि हमारी मांग है कि रेलवे तीन दिनों के अंदर बांकी के लगेज वैन को भी रवाना करे, नहीं तो आज सांकेतिक रूप से हो रहा प्रदर्शन और व्यापक होगा. इस दौरान लीज होल्डर अवधेश सिंह, शंकर लाल चौधरी, किशन अग्रवाल और कमाख्या सिंह ने का कहना था कि रेलवे की लापरवाही के कारण हमारा लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version