यादवपुर विश्वविद्यालय : गतिरोध खत्म होने की जतायी उम्मीद

यादवपुर विश्वविद्यालय : शिक्षा मंत्री ने जूटा, कुलपति व छात्रों के साथ की बैठक कोलकाता : यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग पर छात्रों के आंदोलन के बाद चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए शुक्रवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) के प्रतिनिधियों, कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:23 AM
यादवपुर विश्वविद्यालय : शिक्षा मंत्री ने जूटा, कुलपति व छात्रों के साथ की बैठक
कोलकाता : यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग पर छात्रों के आंदोलन के बाद चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए शुक्रवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यादवपुर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) के प्रतिनिधियों, कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती और अनशनरत छात्रों से विकास भवन में मुलाकात की.
मुलाकात व बैठक को लेकर विकास भवन में दिन भर गहमागहमी रही. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने छात्रों से अपील की कि वे लोग अनशन तोड़ दें. उन्होंने कहा कि विगत साढ़े तीन माह से गतिरोध बना हुआ है. लेकिन एक दिन में यह बर्फ पिघल नहीं सकती है. छात्रों के साथ बैठक से वह नाखुश नहीं हैं.
अभी तक छात्रों का कहना था कि कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है, लेकिन आज उन लोगों के साथ उनकी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी पक्षों से बातचीत की है तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो उनके वश में नहीं हैं. उनकी मांग वे नहीं करें.
उन्होंने कहा कि पुलिस लाठीचार्ज की बात कही जा रही है. छात्र उन्हें लाठीचार्ज सीडी दें और दिखायें कि पुलिस ने कहां लाठीचार्ज की है. पुलिस नहीं चाहती थी कि कोई अशांति हो.
दूसरी ओर, जूटा की महासचिव नीलांजना गुप्ता ने कहा कि छात्रों की समस्या को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ-साथ वे लोग भी चिंतित हैं. शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह कदम उठायेंगे. दूसरी ओर, शिक्षा मंत्री के साथ बैठक के बाद कुलपति ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version