19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री जिम्मेदारियों से नहीं भागते : प्रकाश जावडेकर

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर परोक्ष निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदारियां लेने से भागते नहीं और वे किए गए सारे वादे पूरे करेंगे. उन्होंने यहां रैली में मोदी के आज के भाषण के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी ने जो […]

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर परोक्ष निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदारियां लेने से भागते नहीं और वे किए गए सारे वादे पूरे करेंगे.

उन्होंने यहां रैली में मोदी के आज के भाषण के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी ने जो कुछ कहा है, वो साकार होगा. वह जो कुछ कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. वह दूसरों की तरह भाग नहीं जाते.’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का प्रचार आरंभ करते हुए आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा की एक रैली में मोदी ने अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर धरने और विरोध की उसकी राजनीति को लेकर हमला किया और कहा कि वह न विपक्ष के लायक है और न ही सत्ता के लायक.
जावडेकर ने ‘आप’ पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कोई टक्कर ही नहीं है. भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत रही है. मोदी की ऐसी विश्वसनीयता है कि वह जो कहते हैं, करते हैं.अतएव, वह जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाडते और जिम्मेदारियों से नहीं भागते.’’ पानी संकट और बिजली के मुद्दे को हल करने के मोदी के वादों पर जावडेकर ने कहा, ‘‘यह संभव है और उसे वह पूरा करेंगे.’’ मोदी के इस बयान पर कि, ‘‘यदि कोई अराजकतावादी है तो उसे जंगल जाकर नक्सलियों के साथ हो जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता तय करेगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें