ममता हर मोरचे पर फेल : सुब्रमण्यम स्वामी

कोलकाता. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हर मोरचे पर असफल हुई हैं. एमसीसीआइ की ओर से आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम मंे पहुंचे श्री स्वामी ने कहा कि वामपंथियों से लड़ाई करते वक्त वह शेरनी थी, लेकिन अब उन्हें पिंजरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:03 PM

कोलकाता. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हर मोरचे पर असफल हुई हैं. एमसीसीआइ की ओर से आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम मंे पहुंचे श्री स्वामी ने कहा कि वामपंथियों से लड़ाई करते वक्त वह शेरनी थी, लेकिन अब उन्हें पिंजरे में वापस चले जाना चाहिए. ममता बनर्जी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने में असफल रहीं. वह राज्य में कोई बेहतर आर्थिक नीति लागू करने में असफल रहीं. वह आठ-नौ मोरचों पर असफल रही हैं. सारधा मामले की जांच कर रही सीबीआइ पर भले ही राजनीतिक रूप से प्रभावित होने का आरोप ममता बनर्जी की ओर से लगाया जाता हो, लेकिन श्री स्वामी ने राजनीतिक स्वार्थ की उनकी थ्योरी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआइ जांच में ऐसा कुछ भी नहीं जाहिर हुआ है, जिससे लगे कि यह राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है. इस तरह के आरोप हमेशा ही लगते रहे हैं. सोनिया गांधी ने भी ऐसे आरोप पूर्व में लगाये थे. दरअसल राज्य में भाजपा के कदम मजबूत हो रहे हैं. इसलिए ऐसे आरोप लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version