हल्दिया में अखंड रामायण पाठ
(फोटो-जरूरी)हल्दिया. अखंड रामायण पाठ समिति की ओर से 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ हल्दिया के दुर्गा चौक के सरोजिनी भवन खांजन चौक में आयोजित किया गया. यह पाठ रविवार को भी होगा. अखंड रामायण पाठ लगातार 15वें वर्ष समिति की ओर से आयोजित किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के […]
(फोटो-जरूरी)हल्दिया. अखंड रामायण पाठ समिति की ओर से 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ हल्दिया के दुर्गा चौक के सरोजिनी भवन खांजन चौक में आयोजित किया गया. यह पाठ रविवार को भी होगा. अखंड रामायण पाठ लगातार 15वें वर्ष समिति की ओर से आयोजित किया गया है. इसमें भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी, बिहार, कोलकाता, खड़गपुर, झारखंड आदि से भी लोग पहुंचे. इसके आयोजन में बचपन स्कूल का भी सहयोग था. कमेटी सदस्यों में अरुण तिवारी, पुरुषोत्तम मिश्रा, सुरेश पांडेय, हरि मिश्रा, केके मिश्रा, पंकज कुमार पांडेय, रमेश प्रसाद व अन्य सक्रिय रहे. पाठ में पहुंचे लोगों को भोजन भी कराया गया.