नबान्न भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कोलकाता. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. इस 14 मंजिली इस इमारत के दूसरे व तीसरे तल्ले पर यह घटना घटी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की वजह से सचिवालय में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन वहां […]
कोलकाता. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. इस 14 मंजिली इस इमारत के दूसरे व तीसरे तल्ले पर यह घटना घटी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की वजह से सचिवालय में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन वहां पहुंचेऔर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. प्राथमिक जांच के अनुसार, मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.