संदिग्ध अवस्था में यौन कर्मी व व्यक्ति की लाश बरामद
-दोनों घटनाओं के तार आपस में जुड़े होने का पता लगाने में जुटी पुलिसकोलकाता. बड़तल्ला थाना इलाके के दो अलग जगहों से संदिग्ध अवस्था में मिली लाश से सनसनी फैल गयी. पहली लाश एक यौन कर्मी की है जबकि अन्य एक व्यक्ति की है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह दुर्गाचरण मित्रा लेन स्थित एक […]
-दोनों घटनाओं के तार आपस में जुड़े होने का पता लगाने में जुटी पुलिसकोलकाता. बड़तल्ला थाना इलाके के दो अलग जगहों से संदिग्ध अवस्था में मिली लाश से सनसनी फैल गयी. पहली लाश एक यौन कर्मी की है जबकि अन्य एक व्यक्ति की है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह दुर्गाचरण मित्रा लेन स्थित एक मकान से एक यौन कर्मी की लाश बरामद की गयी. मृतका के मुंह व नाक से गाज निकल रहा था. शव के पास एक तकिया पड़ा हुआ था. इधर मामले की सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा का होमोसाइड विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका की उम्र करीब 28 वर्ष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उससे मिलने अक्सर एक व्यक्ति आया करता था. सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से एक फोटो फ्रेम मिला है जिसमें मृतका व एक व्यक्ति साथ में है. कुछ ही देर बाद पुलिस को फंदे पर झूलती अवस्था में एक व्यक्ति की लाश बरामद किये जाने की सूचना मिली. घटना शनिवार की सुबह लगभग 8.20 बजे घटी. जानकारी के मुताबिक गौरी शंकर लेन स्थित एक मकान से उक्त व्यक्ति की लाश बरामद की गयी. व्यक्ति की उम्र करीब 48 बतायी गयी है. खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी और घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद महिला की मौत के कारण का पता चल पायेगा. बहरहाल पुलिस दोनों घटनाओं के तार आपस में जुड़े होने का पता लगाने में जुट गयी है.