तीर्थयात्रियों की सेवा मानव सेवा है : मुरलीधर
कोलकाता. हरियाणा नागरिक संघ की ओर से समाजसेवी द्वारका प्रसाद डाबरीवाल की अध्यक्षता में आउटराम घाट में गंगा सागर तीर्थयात्री सेवा शिविर के उदघाटन समारोह में उदघाटनकर्ता डीसी(आईपीएस) मुरलीधर, प्रमुख अतिथि समाजसेवी महावीर प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर, दीनदयाल गुप्ता, लालचंद खरकिया, हरिकिशन निगानियां, भीमसेन अग्रवाल व गणमान्य अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष […]
कोलकाता. हरियाणा नागरिक संघ की ओर से समाजसेवी द्वारका प्रसाद डाबरीवाल की अध्यक्षता में आउटराम घाट में गंगा सागर तीर्थयात्री सेवा शिविर के उदघाटन समारोह में उदघाटनकर्ता डीसी(आईपीएस) मुरलीधर, प्रमुख अतिथि समाजसेवी महावीर प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर, दीनदयाल गुप्ता, लालचंद खरकिया, हरिकिशन निगानियां, भीमसेन अग्रवाल व गणमान्य अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया, सचिव गोरधन निगानियां, चेयरमैन सुंदरलाल कलानोरिया व कार्यकर्ताओं ने किया. उदघाटन कर्ता मुरलीधर (आईपीएस) व अन्य वक्ताओं ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सेवा मानव सेवा है. शिविर में तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, आवास, चिकित्सा व्यवस्था की गई है. शिविर संयोजक मुरारीलाल गुप्ता,भागीरथमल गोयल, गणेश धनानिया, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, श्यामलाल गोयल, रामअवतार कलानोरिया व अन्य कार्यकर्ता सक्रिय है.