धान खरीदने को लेकर किसानों ने एक्सप्रेस-वे किया जाम (फो)
हुगली : हुगली जिला कृषक कमेटी की ओर से सरकार द्वारा किसानों की धान खरीदने की मांग को लेकर शनिवार को किसानों ने सिंगूर के तेलिया मोड़ पर दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया. किसान धान की कीमत न्यूनतम सहायक राशि प्रति 100 किलो 1360 रुपये की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक […]
हुगली : हुगली जिला कृषक कमेटी की ओर से सरकार द्वारा किसानों की धान खरीदने की मांग को लेकर शनिवार को किसानों ने सिंगूर के तेलिया मोड़ पर दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया. किसान धान की कीमत न्यूनतम सहायक राशि प्रति 100 किलो 1360 रुपये की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक जाम के दौरान यातायात पूरी तरह से ठप रही. इसके बाद एक रैली निकाली गयी. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सचिव भक्त राम पान ने वर्तमान सरकारी फसल खरीद नीति का विरोध किया. उन्होंने राज्य सरकार से न्यूनतम मूल्य पर किसानों की धान करने की अपील की. उन्होंने इस संबंध में स्वामी नाथन की सिफारिश को लागू करने की मांग की. मौके पर नेता विनय दत्त व अन्य मौजूद रहे.