उसके नाक में पांच टांके लगे हैं. इस घटना में आरोपी नूर इसलाम के खिलाफ कालियाचक थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही नूर इसलाम इलाके से फरार है. मिली जानकारी के अनुसार, वारदात की रात से ही रेजाबुल के घर के सामने नूर इसलाम शराब के नशे में धुत होकर तांडव मचा रहा था.
उस दौरान नूर इसलाम रेजाबुल को गाली-गलौच कर रहा था. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. मारपीट के दौरान नूर इसलाम ने रेजाबुल के नाक को अपनी दांत से काट दिया. जख्मी हालत में रेजाउल को अस्पताल में ले जाया गया. रेजाबुल हक ने बताया कि नूर इसलाम इलाके में अवैध कारोबार कर रहा था. उसने इसका विरोध किया था, इसलिए उस पर हमला किया गया. नूर ने रेजाबुल को ईंट से घायल करने की भी कोशिश की. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश के साथ ही इलाके में चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है.