दमदम कैंट स्टेशन के पास धमाका, दो किशोर जख्मी
कोलकाता. दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन के पास रेल लाइन के करीब विस्फोट होने से दो किशोर घायल हो गये. उनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ये दोनों ही किशोर शाम करीब चार बजे रेल लाइन के किनारे खेल रहे थे, उसी वक्त यह विस्फोट हुआ. घायलों के नाम फारुक अली मंडल (15) और […]
कोलकाता. दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन के पास रेल लाइन के करीब विस्फोट होने से दो किशोर घायल हो गये. उनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ये दोनों ही किशोर शाम करीब चार बजे रेल लाइन के किनारे खेल रहे थे, उसी वक्त यह विस्फोट हुआ. घायलों के नाम फारुक अली मंडल (15) और शफीक शेख (16) है.
घटनास्थल से दो और बम भी बरामद किये गये हैं. उन्हें पुलिस ने निष्क्रिय किया. उल्लेखनीय है कि दमदम कैंटोनमेंट स्टेशन के दो नंबर रेल गेट के करीब विस्फोट की यह घटना हुई. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, रेल लाइन के करीब एक झाड़ी में यह बम था. विस्फोट होने के बाद इलाके में उत्तेजना फैल गयी. जीआरपी के अलावा बम स्क्वाड भी वहां पहुंचा. खोजी कुत्ताें के जरिये तलाशी ली गयी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वहां दो और बम मिले हैं. इनसे एक सर्किट भी जुड़ा बताया जाता है. बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उक्त स्थान पर बम समाजविरोधियों ने रखे थे. मामले की जांच की जा रही है. सीआइडी की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है.