सफल रहा श्री फियेस्ता 2015
(फोटो जरूरी है) – प्रभात खबर था मीडिया पार्टनर कोलकाता. श्री अपार्टमेंट वेलफेयर एंड रीक्रिएशन क्लब की ओर से 15वां श्री फियेस्ता 2015 शनिवार को आयोजित किया गया. 138 जीटी रोड स्थित श्री अपार्टमेंट में आयोजित इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर था. क्लब के सदस्य विशाल कोठारी ने बताया कि इसमें करीब 1500-1800 […]
(फोटो जरूरी है) – प्रभात खबर था मीडिया पार्टनर कोलकाता. श्री अपार्टमेंट वेलफेयर एंड रीक्रिएशन क्लब की ओर से 15वां श्री फियेस्ता 2015 शनिवार को आयोजित किया गया. 138 जीटी रोड स्थित श्री अपार्टमेंट में आयोजित इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर था. क्लब के सदस्य विशाल कोठारी ने बताया कि इसमें करीब 1500-1800 लोगों ने भागीदारी की. इसमें न केवल हावड़ा, बल्कि कोलकाता से भी बड़ी तादाद में युवा पहुंचे. आयोजन के तहत विभिन्न फन गेम्स, डांस, म्यूजिक, सिजलिंग फूड्स, सेल्फी बूथ आदि का आयोजन था. बदामी देवी शिशु कल्याण केंद्र के अनाथ बच्चों ने मौके पर देशभक्ति के गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक हुए इस आयोजन का आनंद लोगों ने खूब उठाया. क्लब की ओर से लोगों को फ्री गिफ्ट्स भी दिये गये हैं. आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष अमित मोदी, कार्यकारी सदस्य विनोद हाडा, अमन खेमका, मोहित सोमानी, अरिहंत छाजर व अन्य सदस्यों का खासा योगदान रहा. विशाल कोठारी ने बताया कि क्लब की ओर से अन्य सेवामूलक कार्य भी किये जाते हैं. जल्द ही उनकी ओर से स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा.