कागज कारखाने में लगी आग (फो पेज 4)

हावड़ा. शिवपुर थाना के 11 नंबर काजीपाड़ा इलाका स्थित कागज के एक गोदाम में रविवार को आग लग गयी. आग गोदाम में रखे कागज के ढेर में लगी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:03 PM

हावड़ा. शिवपुर थाना के 11 नंबर काजीपाड़ा इलाका स्थित कागज के एक गोदाम में रविवार को आग लग गयी. आग गोदाम में रखे कागज के ढेर में लगी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बीड़ी या माचिस की तिल्ली से आग लगी होगी. आग से गोदाम में रखा माल जल गया है. दमकल विभाग घटना की जांच कर रहा है.