साल्टलेक में आरबीआइ के सेवानिवृत अधिकारी के घर में चोरी

कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना के आइए ब्लॉक के 70 नंबर मकान में अपराधियों ने शनिवार रात ग्रिल के गेट के ताला तोड़ कर चोरी की. बताया जाता है कि मकान मालिक व भारतीय रिजर्व बैंक के सेवानिवृत अधिकारी तुषार भट्टाचार्य अपने बेटे के घर बेंगलुरु गये हुए हैं. इधर, घर को बंद पाकर अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 11:02 PM

कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना के आइए ब्लॉक के 70 नंबर मकान में अपराधियों ने शनिवार रात ग्रिल के गेट के ताला तोड़ कर चोरी की. बताया जाता है कि मकान मालिक व भारतीय रिजर्व बैंक के सेवानिवृत अधिकारी तुषार भट्टाचार्य अपने बेटे के घर बेंगलुरु गये हुए हैं. इधर, घर को बंद पाकर अपराधियों का एक दल शनिवार देर रात ग्रिल का ताला तोड़कर अंदर घुस गये. उन्होंने आलमारी का लॉकर तोड़कर सोने के गहने और नकद रुपये चुरा कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने ग्रिल का ताला टूटा हुआ देख इसकी जानकारी फोन पर उनकी बेटी को दी. उनकी बेटी की कोलकाता में शादी हुई है. उसने घर आने पर घर का सामान फर्श पर इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा पाया. आलमारी से तीन सोने के इयर रिंग और नकद रुपये गायब पाये. घटना के शिकायत विधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. तुषार के आने के बाद ही चोरी में गये समानों का पूर्ण विवरण मिल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version