महानगर के गरिया से गयी थी टूरिस्टों की बस, बस टकरायी, 12 घायल

गालूडीह/कोलकाता: घाटशिला थाना क्षेत्र के गालूडीह- जगन्नाथपुर के बीच स्थित कोदर पुल के पास एनएच 33 पर रविवार भोर में एक टूरिस्ट बस संख्या डब्ल्यूबी 15 ए/ 8293 और ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65बी/5806 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. बस एनएच छोड़ कर झाड़ियों में जा समाया. बस और ट्रक के आगे के हिस्से बुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 5:41 AM
गालूडीह/कोलकाता: घाटशिला थाना क्षेत्र के गालूडीह- जगन्नाथपुर के बीच स्थित कोदर पुल के पास एनएच 33 पर रविवार भोर में एक टूरिस्ट बस संख्या डब्ल्यूबी 15 ए/ 8293 और ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65बी/5806 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. बस एनएच छोड़ कर झाड़ियों में जा समाया. बस और ट्रक के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. कोलकाता के गरिया से कई परिवारों के लोग संयुक्त रूप से टूरिस्ट बस बुक कर पिकनिक मनाने रांची के दशम फॉल जा रहे थे.

रात में कोलकाता से चले थे. सुबह 10 बजे तक दशम फॉल पहुंचना था. पिकनिक मना कर शाम में फिर कोलकाता लौट जाना तय था, परंतु बस कोदर नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बस पर सवार महिला, बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक पर्यटक घायल हो गये.

बस में 60 लोग सवार थे. घटना के बाद चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एंबुलेंस से गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर में भरती कराया गया. सूचना पाकर गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ पहुंचे. घाटशिला पुलिस भी मौके पर पहुंची. बस पर सवार प्रवीर मंडल का हाथ टूट गया है, जबकि बस के चालक संजित मंडल को गंभीर चोट पहुंची है. बस पर सवार प्रवीर सरकार, रंजीत राय, तपन राय, सुमित शंकर, पापिया, सोमिन शंकर समेत कई लोग को चोट पहुंची है. घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गये. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version