दत्तपुकुर थाना के छह अधिकारियों का तबादला
कोलकाता. दत्तपुकुर थाना के आइसी संजय चक्रवर्ती सहित छह अधिकारियों का तबादला किया गया है. उनमें सेकेंड ऑफिसर सौमेन पाल सहित थाना के उच्च अधिकारी शामिल हैं. एक साथ थाना के छह पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. दत्तपुकुर थाना के आइसी संजय चक्रवर्ती को बर्दवान स्थानांतरित किया गया […]
कोलकाता. दत्तपुकुर थाना के आइसी संजय चक्रवर्ती सहित छह अधिकारियों का तबादला किया गया है. उनमें सेकेंड ऑफिसर सौमेन पाल सहित थाना के उच्च अधिकारी शामिल हैं. एक साथ थाना के छह पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. दत्तपुकुर थाना के आइसी संजय चक्रवर्ती को बर्दवान स्थानांतरित किया गया है. उनके स्थान पर जयनगर थाना के ओसी को दायित्व दिया गया है, हालांकि बारासात के एसीपी भास्कर मुखोपाध्याय ने इस फेरबदल को रूटीन तबादला बताया है.