ममता-मुकुल के साथ बैठाकर हो पूछताछ : कुणाल

कुणाल ने लिखा सीबीआइ को पत्रकोलकाता. सारधा चिटफंड मामले में आरोपी गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने न्यायाधीश अरविंद मिश्र के माध्यम से सीबीआइ के संयुक्त निदेशक को पत्र लिख कर मांग की है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल महासचिव मुकुल राय को उनके साथ व सुदीप्त सेन के साथ बैठाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:03 PM

कुणाल ने लिखा सीबीआइ को पत्रकोलकाता. सारधा चिटफंड मामले में आरोपी गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने न्यायाधीश अरविंद मिश्र के माध्यम से सीबीआइ के संयुक्त निदेशक को पत्र लिख कर मांग की है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल महासचिव मुकुल राय को उनके साथ व सुदीप्त सेन के साथ बैठाकर सीबीआइ पूछताछ करे. घोष ने सीबीआइ को लिखे पत्र में कहा है कि पूछताछ के दौरान राय कोई सूचना छुपा सकते हैं. उनके साथ बैठाकर पूछताछ करने पर सच सामने आ जायेगा. उन्होंने लिखा है कि इसके पहले सारधा चिटफंड मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता व पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार व सृंजय बसु ने कई गलत सूचनाएं दी थीं, लेकिन उनके साथ बैठाकर पूछताछ करने पर सच सामने आ गया था. उल्लेखनीय है कि इसके पहले 22 दिसंबर को घोष ने न्यायाधीश अरविंद मिश्र के माध्यम से अपील की थी कि उनके पास ममता बनर्जी और मुकुल राय के संबंध में सारधा से संबंधित काफी जानकारी है. जेल में सीबीआइ उनके बयान दर्ज करें. घोष की अपील पर न्यायाधीश के निर्देश पर 24 दिसंबर को सीबीआइ ने घोष के बयान रिकार्ड किये हैं. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, घोष को सीबीआइ को लगभग 10 मिनट की वीडियो क्लीपिंग भी दी है. इसमें कलम पत्रिका को चलाने को लेकर हुई बैठक में राय शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version