कोलकाता लिटेररी मीट में पहुंचेंगे रस्किन बॉन्ड, अमिताभ घोष
– 23 से 27 जनवरी तक चलेगी संगोष्ठीकोलकाता. आगामी 23 से 27 जनवरी तक कोलकाता लिटेररी मीट का आयोजन किया जायेगा. इस बार मीट का टाइटल स्पॉन्सर टाटा स्टील कर रहा है. कोलकाता लिटेररी मीट की निदेशक मालविका बनर्जी ने बताया कि इस मीट (संगोष्ठी) का उद्घाटन विख्यात साहित्यकार रस्किन बॉन्ड करेंगे. 23 से 27 […]
– 23 से 27 जनवरी तक चलेगी संगोष्ठीकोलकाता. आगामी 23 से 27 जनवरी तक कोलकाता लिटेररी मीट का आयोजन किया जायेगा. इस बार मीट का टाइटल स्पॉन्सर टाटा स्टील कर रहा है. कोलकाता लिटेररी मीट की निदेशक मालविका बनर्जी ने बताया कि इस मीट (संगोष्ठी) का उद्घाटन विख्यात साहित्यकार रस्किन बॉन्ड करेंगे. 23 से 27 जनवरी तक चलने वाली यह संगोष्ठी विक्टोरिया मेमोरियल प्रांगण में होगी. इसमें पुस्तक पाठन सत्र, परिचर्चा, वाद-विवाद, कार्यशाला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह भी पहुंचेंगी. अन्य प्रतिभागियों में अमिताभ घोष, अमेरिकन लेखिका जोआना रैकोफ, इतिहासकार रुद्रांशु मुखर्जी, संगीतकार शांतनु मोइत्रा व अन्य हैं. इस संगोष्ठी में जया बच्चन भी एक सत्र में हिस्सा लेंगी. शबाना आजमी अपने पति जावेद अख्तर के रवींद्रनाथ टैगोर के अनुवादित कार्य को पढ़ेंगी. टाटा स्टील के ग्रुप निदेशक (कारपोरेट कम्यूनिकेशन एंड रेगुलेटरी अफेयर्स) चाणक्य चौधरी ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र को सांस्कृतिक गढ़ कहा जा सकता है. इसलिए ही इस संगोष्ठी के साथ पूरी तरह से जुड़ने का कंपनी ने फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जमेशदपुर में भी ऐसी ही संगोष्ठी, कोलकाता लिटेररी मीट के साथ मिल कर आयोजित करने की योजना है. इसमें स्थानीय साहित्य को बढ़ावा दिया जायेगा. जमशेदपुर के अलावा ओडिशा के गोपालपुर में भी ऐसा ही कार्यक्रम करने पर विचार किया जा रहा है.