हावड़ा स्टेशन पर सैनिक आरामगाह

कोलकाता. सशस्त्र बलों की सुविधा के लिए हावड़ा स्टेशन के 17 नंबर प्लेटफॉर्म पर निर्मित बहुप्रतिक्षित सैनिक आरामगाह का सोमवार को जीओसी बंगाल एरिया लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन ने उदघाटन किया. सबसे पहले हावड़ा स्टेशन के 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर 19 नवंबर 1965 को एक सैनिक आरामगाह तैयार किया गया था, उस समय भारत और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:03 PM

कोलकाता. सशस्त्र बलों की सुविधा के लिए हावड़ा स्टेशन के 17 नंबर प्लेटफॉर्म पर निर्मित बहुप्रतिक्षित सैनिक आरामगाह का सोमवार को जीओसी बंगाल एरिया लेफ्टिनेंट जनरल रमन धवन ने उदघाटन किया. सबसे पहले हावड़ा स्टेशन के 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर 19 नवंबर 1965 को एक सैनिक आरामगाह तैयार किया गया था, उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी हुई थी. पर बदलते समय और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में सेना की बढ़ती गतिविधियों के कारण हावड़ा स्टेशन पर सशत्र बलों के लिए एक बड़ी जगह की जरूरत महसूस की जा रही थी. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल धवन ने कहा कि सैनिक आरामगाह रक्षा एवं रेलवे मंत्रालय के बीच आपसी समन्वय, सहयोग एवं समझ का एक बेहतरीन उदाहरण है. उन्होंने कहा कि भारतीय सशत्र बलों की दक्षता में भारतीय रेल का बड़ा योगदान है. 17 नंबर प्लेटफार्म पर निर्मित इस सैनिक आरामगाह में सशत्र बलों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version