स्नेह मिलन व सम्मान समारोह संपन्न
कोलकाता. श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा के तत्वावधान में वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय जैन कॉलेज, काशीपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता सरदारमल कांकरिया ने की. मंच पर हरखचंद कांकरिया, महावीर चंद कांकरिया, पन्नालाल कोचर, सुरेंद्र कुमार बांठिया, ऋषभदास भंसाली, तरुण साह भी मौजूद थे. इस अवसर पर […]
कोलकाता. श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा के तत्वावधान में वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय जैन कॉलेज, काशीपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता सरदारमल कांकरिया ने की. मंच पर हरखचंद कांकरिया, महावीर चंद कांकरिया, पन्नालाल कोचर, सुरेंद्र कुमार बांठिया, ऋषभदास भंसाली, तरुण साह भी मौजूद थे. इस अवसर पर जैन सभा से जुड़े वासा परिसर के भूपति वासा, रसीला वासा, देव वासा, विकास वासा के साथ-साथ सुशील डागा, दिव्या मोहता, दीपक कांकरिया, गौतम राय, सूर्यपद सरदार को समाज में उनके विशिष्ट योगदान के लिए शॉल, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जैन कॉलेज के कर्मचारी राम एकबाल त्रिगुण को उनके विशेष योगदान के लिए 51000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत माल्य प्रदान कर किया गया. संस्था के अध्यक्ष सरदारमल कांकरिया ने संस्था की वर्तमान एवं भावी गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया एवं समाज के लोगों से अनुरोध किया कि इसे आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य सहयोग दें. संस्था के मंत्री बिरेंद्र कुमार जैन (गेलड़ा) ने स्वागत भाषण दिया एवं प्रदीप पटवा ने वासा परिवार का परिचय दिया. समारोह का संचालन सुमिता कौशल ने तथा ऋषभदास भंसाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सम्मान समारोह में विनोद कांकरिया, ललित कांकरिया, अरुण मालू एवं जैन समाज के विशिष्ट लोग और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे. समारोह को सफल बनाने में राधेश्याम मिश्र, हनुमान नाहटा, उदय कृष्ण सिंह, सोमनाथ सरकार, धर्मेंद्र मिश्र, किशोर गेनरी व राजीव मिश्र का सक्रिय योगदान रहा.