कांग्रेस ने शुरू किया किसान सत्याग्रह आंदोलन
कोलकाता: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कांग्रेस ने किसान सत्याग्रह आंदोलन आरंभ किया. एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी 23 जनवरी तक राज्य के किसानों को जागरूक करना है. केंद्र की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से उन्हें अवगत कराना और उनके हितों […]
कोलकाता: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कांग्रेस ने किसान सत्याग्रह आंदोलन आरंभ किया. एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी 23 जनवरी तक राज्य के किसानों को जागरूक करना है. केंद्र की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से उन्हें अवगत कराना और उनके हितों के लिए लड़ना हमारा मकसद है. इसके लिए सभी युवा कांग्रेस कमेटियों को अपने-अपने इलाकों में अपने-अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दे दिया गया है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार ने जो नया भूमि अधिग्रहण कानून तैयार किया है, वह पूरी तरह किसान विरोधी है. उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से यह कानून बनाया गया है, जिसका हम लोग हर स्तर पर विरोध कर रहे हैं. केंद्र के इस नये कानून से उद्योगपतियों के लिए किसानों की जमीन छीनना आसान हो जायेगा और वह औने-पौने दाम पर उपजाऊ जमीन हथिया लेंगे. विकास का दावा करने वाली मोदी सरकार का यही असल रूप है. इस मौके पर एचसी योगेश, संजीव शर्मा, शुभ्रा मंडल इत्यादि भी मौजूद थे.