बाबूघाट में सफाई अभियान
कोलकाता. अखिल भारतीय जायसवाल (सववर्गीय) युवा महासभा, महिला महासभा व दीप्ति फाउंडेशन के सयुक्त तत्वावधान में बाबूघाट मेला प्रागंण में सफाई अभियान चलाया गया. सेवा शिविर के माध्यम से बाबूघाट में स्थित सात संस्थाओं को उनके सेवा कार्य के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर संस्था के पदाधिकारी राजनारायण जायसवाल, धर्मेंद्र […]
कोलकाता. अखिल भारतीय जायसवाल (सववर्गीय) युवा महासभा, महिला महासभा व दीप्ति फाउंडेशन के सयुक्त तत्वावधान में बाबूघाट मेला प्रागंण में सफाई अभियान चलाया गया. सेवा शिविर के माध्यम से बाबूघाट में स्थित सात संस्थाओं को उनके सेवा कार्य के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर संस्था के पदाधिकारी राजनारायण जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, राजीव जायसवाल, रमेश चंद्र जायसवाल, रितेश जायसवाल, आशा जायसवाल, जयेश जायसवाल उपस्थित थे.