सांप्रदायिकता के खिलाफ डीवाइएफआइ का प्रचार अभियान शुरू
कोलकाता. राज्य भर में सांप्रदायिकता के खिलाफ डीवाइएफआइ का प्रचार अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया जो आगामी 30 जनवरी तक चलेगा. आंदोलन के पहले दिन महानगर में डीवाइएफआइ की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी, सांसद मोहम्मद सलीम, डीवाइएफआइ के प्रदेश सचिव जमीर […]
कोलकाता. राज्य भर में सांप्रदायिकता के खिलाफ डीवाइएफआइ का प्रचार अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया जो आगामी 30 जनवरी तक चलेगा. आंदोलन के पहले दिन महानगर में डीवाइएफआइ की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी, सांसद मोहम्मद सलीम, डीवाइएफआइ के प्रदेश सचिव जमीर मोल्ला, शायनदीप मित्रा समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. गोष्ठी में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही उनकी कही बातों पर चर्चा की गयी. सीताराम येचुरी ने स्वामी विवेकानंद की बातों पर चर्चा करते हुए नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर कुछ दल राजनीति कर रहे हैं. अलगाववादी नीतियों से किसी का भला नहीं हो सकता है. इसका विरोध वामपंथियों द्वारा लगातार जारी रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीति जन विरोधी है और मौजूद राज्य सरकार की नीति भी जनता के हित में नहीं है. इधर जमीर मोल्ला ने कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ आगामी 15 जनवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. उसकी प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी जायेगी. साथ ही 30 जनवरी को बंगाल समेत कई राज्यों में डीवाइएफआइ द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. लगभग 70 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है.
